आयुर्वेद में है हर मर्ज की दवा, घर पर ही दवा बनाएं कई रोगों को दूर भगाएं

आयुर्वेद में है हर मर्ज की दवा, घर पर ही दवा बनाएं कई रोगों को दूर भगाएं

सेहतराग टीम

आज की बदलती लाइफस्टाइल और वातावरण के बदलने से हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। मौसम के बदलने से खांसी-जुकाम हो जाता है, जिससे नाक बंद हो जाती है, गला बैठ जाता है। अनिश्चित समय पर खाने से कब्ज जैसी समस्या हो जाती है। कभी पेट का दर्द तो कभी दांत का दर्द सताने लगता है। व्यक्ति को ऐसी छोटी-छोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है और इसके अलावा उसे दवाइयां खानी पड़ती हैं। जो न ही उस व्यक्ति के अच्छी साबित होती है और न उसकी सेहत के लिए। इसलिए आज हम इस आलेख में कुछ ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बताएगें जो कई छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज में कारगर हैं।

पढ़ें- नीम के उपयोग से दूर होगी 10 बीमारी, जानें सही प्रयोग

आयुर्वेदिक नुस्खे-

  • 2 चम्मच धनिया उबालकर सेवन करने से आंव में फौरन लाभ होगा।
  • सुबह बिना कुछ खाए 5 दाने मुनक्का खाने से कब्ज दूर होती है।
  • लौंग के तेल की दो-तीन बूँदें चीनी या बतासे के साथ लेने से हैजे में फायदा होता है।
  • एक गिलास गरम पानी में डेढ़ चम्मच शहद मिलाकर गरारा करने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है और आवाज खुल जाती है।
  • एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
  • एरंडी के तेल में कपूर मिलाकर सुबह शाम मसूड़ों पर मलें इससे मसूड़ों को बहुत लाभ होता है। 
  • अमरूद के पत्तों को एक लीटर पानी में डालकर काढ़ा तैयार कीजिए। पत्तियों को इतना उबालिए कि पानी उबले दूध की तरह गाढ़ा हो जाए। अब इस काढ़े से  बार-बार कुल्ला करें, इससे भयानक से भयानक दांत का दर्द भी दूर हो जायेगा।
  • हल्दी और गर्म दूध में गुड़ मिलाकर पीने से जुकाम, कफ व शरीर दर्द से राहत मिलती है।
  • जायफल के तेल का फाहा दांत में रखने से दांत के कीड़े मर जाते है और दांतों का खोखला होना बंद जाता है। दांत की पीड़ा भी शांत होती है।
  • देशी घी को जरा सा गरम करके उसमें चुटकी भर नमक मिलाकर होंठों पर मलें, होंठों का फटना बंद हो जायेगा।
  • भुने हुए प्याज को पीसकर उसमें जीरे का चूर्ण व मिश्री मिलाकर खाने से लू का प्रकोप नष्ट होता है।
  • मुख की दुर्गंध तथा छाले दूर करने के लिये अनार की छाल पानी में उबाल कर गरारा करें, फायदा मिलेगा।  
  • खांसी आने पर अरबी की सब्जी खाएं, इससे खांसी को तुरंत आराम मिलेगा।
  • तुलसी के पत्तों का रस चीनी में मिलाकर पीने से, दिन में दो-तीन बार प्याज खाने या इमली को भिगो कर उसका पानी पीने से लू नहीं लगती।
  • किसी जगह जलने पर केले का गूदा लगाएं, जलन मिटेगी व फफोले नहीं पड़ेगें।
  • कत्था पानी में घोल कर गाढ़ा-गाढ़ा छालों पर लेप करें या गाय के दूध से बने दही में पका केला मिलाकर खाएं, छाले बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
  • पीलिया में गन्ने के रस का सेवन करने से फायदा मिलता है।  
  • कपूर के चूर्ण को नारियल तेल में मिलाकर रात को सिर में लगाएं, सुबह किसी अच्छे शैम्पू से सिर धो लें जुएं मर जाएंगे।
  • ततैया काटने पर कटे हुए स्थान पर तुरंत मिट्टी का तेल लगाएं, जलन शांत हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें-

Budget 2020: मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री की मांग, विदेशी मेडिकल प्रोडक्ट पर बढे इंपोर्ट ड्यूटी

इस उम्र के बाद 50 फीसदी लोगों में होता है बोन फ्रैक्चर का खतरा, जानें वजह

Best Diet Plan Chart- जिन्हें एक साथ डायबिटीज और किडनी की समस्या है, जानें डॉ. दीपिका से...

सर्दियों का सुपरफ्रूट होता है संतरा, दूर करें इससे जुड़े कुछ भ्रम

सर्दियों के दौरान करें हल्दी का अद्भुत उपयोग, पाएं 10 समस्याओं में आराम

साधारण सी सौंफ में छिपे हैं सेहत के अनगिनत फायदे, जानें कैसे करें सेवन

आंत के कैंसर का खतरा दूर करने में प्रभावशाली है यह आयुर्वेदिक तेल

काली मिर्च के गुणों के बारे में जानकर रह जाएंंगे दंग, ठंड के दिनों में ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।